IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने लिमिटिड ओवर सीरीज शुरू होने वाली है। इसके शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने सोमवार को नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर्स सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार के दिन कप्तान रोहित शर्मा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने पहुंचे। दावा किया जा रहा है कि ”रोहित शर्मा ने पहले तो नेट में अकेले 15 मिनट तक प्रैक्टिस की। इसके बाद रोहित शर्मा ने सोमवार को मुंबई रणजी टीम के साथ भी नेट प्रैक्टिस की। रोहित शर्मा मुंबई क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे।”
यह पहली बार है जब रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने के बाद नेट प्रैक्टिस में हिस्सा लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा का अंगूठा चोटिल हो गया था। उन्हें फ्रैक्चर नहीं आया था, लेकिन उनकी इंजरी काफी गंभीर थी। इस चोट के चलते रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके। वहीं, रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें: महान फुटबॉलर पेले की हालत में सुधार नहीं, बेटे ने भावुक पोस्ट किया शेयर