होम / IND vs ZIM Playing 11: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खलेगी भारत, जानें दोनो की संभावित प्लेइंग 11

IND vs ZIM Playing 11: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खलेगी भारत, जानें दोनो की संभावित प्लेइंग 11

• LAST UPDATED : August 22, 2022

IND vs ZIM Playing 11:

नई दिल्ली: सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे जीतकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से खलेगी। भारत अगर जीत हासिल करता है तो जिंबाब्वे के खिलाफ यह उनकी छठी ऐसी सीरीज होगी, जिसमें की भारतीय क्रिकेट टीम क्लीन स्वीप करेगी। वहीं, टीम इंडिया सभी देशों के खिलाफ कुल 22 वनडे सीरीज का क्लीन स्वीप करने का इरादा रखेगी। भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पिछले दो मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है।

केएल राहुल दूसरे वनडे में 1 रन बनाकर आउट

कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) इस मैच में अपना फॉर्म में वापस आना चाहेंगे। राहुल दूसरे वनडे में पांच गेंदें खेलकर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। पहले वनडे में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। इसके साथ ही वह अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करने का मौका देगें। दो मैचों में 115 रन बनाने वाले प्रतिभाशाली शुभमन गिल तीसरे मुकाबले में भी मौके को अच्छे से भुनाना चाहेंगे। वहीं ओपनर शिखर धवन अपने अच्छे प्रदर्शन को ऐसे ही जारी रखना चाहेंगे।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजी पिछले दो मैचों में शानदार रही है। दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने प्रभावी गेंदबाजी की। वहीं, दूसरे मैच में सिर्फ 6 रन बनाने वाले बल्लेबाज इशान किशन को एक और प्रयास मिला तो वह अपनी नाकामी से उबरने की कोशिश करेंगे।

असफल रहे ही मेजबन टीम

दूसरे वनडे में 161 पर ऑल आउट होने वाली मेजबान टीम अपनी बल्लेबाजी को अच्छा करने की कोशिश में है। इस टीम गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाए। पहला मैच 10 विकेट और दूसरा वनडे 5 से गंवाने वाली जिंबाब्वे को अपने स्तर को सुधारना होगा। जिंबाब्वे की टीम सिकंदर रजा समेत अन्य बल्लेबाजों के क्रम में बदलाव ला सकती है।

भारत ने सबसे अधिक जिंबाब्वे का किया सफाया

भारतीय टीम ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में अब तक 21 बार क्लीन स्वीप कर रखा है। जिसमें सबसे ज्यादा पांच बार जिंबाब्वे का सफाया कर रखा है। इसके साथ ही श्रीलंका और वेस्टइंडीज पर तीन-तीन बार, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने दो-दो बार बिना कोई मैच हारे सीरीज हासिल की है।

भारत और जिंबाब्वे की संभावित प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन,  शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, संजू सैमसन (विकेटकीपर),  कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आवेश खान।

जिंबाब्वे की प्लेइंग 11

रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), इनोसेंट काइया, ल्यूक जोंगवे,  तकुद्जवानाशे काइटानो, वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेयान बर्ल, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार पर 1000 बसों की खरीद और रखरखाव में अनियमितता का आरोप, CBI करेगी जांच

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox