होम / द विलेज में आज भिड़ेंगे भारत और आयरलैंड, क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

द विलेज में आज भिड़ेंगे भारत और आयरलैंड, क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

• LAST UPDATED : August 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज) : आयरलैंड के खिलाफ अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने उम्दा खेल प्रदर्शन किया है। तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्ज़ा जमा चली है। आज यानि बुधवार को सीरीज का तीसरा मैच डबलिन के ‘द विलेज’ स्टेडियम में खेला जाएगा। आयरलैंड और भारत के बीच बीच होने वाला आखिरी टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीँ, टॉस आधा घंटे पहले 6:30 बजे होगा।

आज जीते तो होगा क्लीन स्वीप

बता दें, सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम इंडिया इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, आयरलैंड की टीम आखिरी मुकाबला जीतकर अपना सम्मान बचाने का प्रयास करेगी। आज का मुकाबला उसी पिच पर होगा जहां सीरीज के पहले दोनों मैच हुए थे। डबलिन में खेले गए पुराने मैचों की बात करें तो अब तक यहां कुल 14 मैच खेले हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 9 मैच जीती है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 14 मैचों में जीत नसीब हुई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग -11

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, बेजामिंन वाइट, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी और क्रेग यंग।

also read ; टीम इंडिया ने आयरलैंड को दिया 186 रन का लक्ष्य, ऋतुराज ने खेली धमाकेदार पारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox