India News (इंडिया न्यूज़) : एशिया कप में भारत -पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने -सामने होने वाली हैं। बता दें, दोनों टीमों के बीच महामुकाबला कल यानि रविवार को खेला जायेगा। बता दें, भारत – पाक के बीच एशिया कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद रविवार को अब सुपर 4 का मुकाबला खेला जाएगा। बता दें, पल्लेकल में खेले गए पहले मुकाबले में 2 सितंबर को पाकिस्तानी टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की थीं। वावजूद इसके ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की सधी हुई पारी के दम पर भारत ने 266 रनों का स्कोर बना खड़ा लिया था। मालूम हो, पल्लेकल में भारी बारिश के चलते मैच रद्द हो गया था और पाकिस्तानी टीम एक गेंद तक नहीं खेल सकी थीं।
यहां देख सकते हैं मुकाबला
बता दें, रविवार को भारतीय टीम पाकिस्तान से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भिड़ेगी। भारत- पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। भारत -पाक के बीच होने वाले एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले को फैंस टीवी और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से देख सकते हैं। दर्शक टीवी पर मैच को स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच को फ्री में मोबाइल पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
also read ; जानें ; G-20 में दूसरे दिन (10 सितंबर) का पूरा कार्यक्रम