India News (इंडिया न्यूज़) : भारत आठवीं बार एशिया कप का चैम्पियन बन चूका है। खिताबी मुकाबले में भारत ने श्री लंका को 10 विकेट से रौंद दिया है। इस मुकाबले में लंकाई टीम ने भारतीय टीम के आगे पहले बल्लेबाजी में घुटने टेका। लंका टीम की ओर से मिले 51 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। भारत की ओर से शुभमन गिल ने नाबाद 27 तो ईशान किशन ने 23 रन बनाये।
बता दें, खिताबी मुकाबले श्री लंका की टीम महज 50 रन पर सिमटी। इस मुकाबले में सिर्फ कुशल मेंडिस और दुश्न हेमंता ने दहाई का आंकड़ा छुआ। बाकि का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। बता दें, कुशल मेंडिस ने 17 तो दुश्न हेमंता 13 रन की पारी खेली। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक न चली। अब खिताबी मुकाबला जितने के लिए भारतीय टीम को महज 51रन का लक्ष्य मिला था।
बता दें, इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के आगे लंकाई बल्लेलबाज पानी मांगते नजर आये। भारत की ओर से पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उसके बाद मोहम्मद सिराज ने मैच में विकेटों का पतझड़ ला दिया। सिराज ने चौथे ओवर में चार विकेट झटके। इसके साथ कुल 6 विकेट लिए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके। श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का 16 ओवर भी सामना नहीं कर पाई।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर
पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा, समाराविक्रमा, चरिथ असालंका, दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, प्रमोद मदुसन, मथीस पथिराना, दुशान हेमंथा