होम / India vs Australia, 2nd Test: कैसे मुसीबत में पड़ सकती है टीम इंडिया, मध्यक्रम में अक्षर पटेल हैं ना !

India vs Australia, 2nd Test: कैसे मुसीबत में पड़ सकती है टीम इंडिया, मध्यक्रम में अक्षर पटेल हैं ना !

• LAST UPDATED : February 18, 2023

India vs Australia, 2nd Test: अरुण जेटली स्टेडियम की जिस पिच पर ओपनर केएल राहुल, कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला, टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का खाता तक नहीं खुला। अय्यर और विराट कोहली भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके वहां टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने धमाल ही मचा दिया। ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने दिल्ली की मुश्किल पिच पर शानदार अर्धशतक जड़ा। वो अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारी रही जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के बढ़त लेने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बता दें, अक्षर पटेल ने जब क्रीज पर कदम रखा तो उस वक्त टीम इंडिया ने 135 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लग रहा था ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में अच्छी -खासी बढ़त हासिल कर लेगा। वहीं विराट कोहली के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए अक्षर पटेल ने टीम इंडिया की डूबती नैया को बचा लिया।

अक्षर ने खेली अर्धशतकीय पारी

बता दें, 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने कमाल की पॉजिटिव क्रिकेट खेली। अक्षर ने आते ही सिंगल-डबल्स के अलावा उन्होंने लगातार बाउंड्रीज भी लगाई। अक्षर पटेल ने 94 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी इस खिलाड़ी के आगे बिखरती नजर आई।

अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया को रुलाया

अक्षर पटेल ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 74 रनों की शनदार पारी खेली। वो मर्फी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के फेर में आउट हुए। हालांकि तब तक वो अपना काम कर चुके थे। बता दें, अक्षर पटेल ने अपनी 74 रनों की पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। मालूम हो, नागपुर टेस्ट में भी अक्षर पटेल ने ऐसी बेहतरीन इनिंग खेली थी। नागपुर टेस्ट में अक्षर ने 84 रन ठोके थे।

also read : http://Shahnawaz Pradhan : मशहूर टीवी कलाकार शाहनवाज प्रधान का हार्ट अटैक से हुआ निधन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox