बांग्लादेश में खेला जा रहा महिला एशिया कप 2022 में भारत की लड़कियों ने मलेशिया के खिलाफ शानदार पारी खेल जीत को अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को 30 रनों से हरा कर दमदार जीत हासिल की है।
इस तरह हुई मैच की शुरूआत
इस मैच की शुरूआत में मलेशिया की कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वहीं भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 116 रन बनाए। ओपनर एस मेघना 53 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद शेफाली वर्मा ने रिचा घोष के साथ मिलकर मैच को आगे बढ़ाया। जिसके बाद शेफाली 46 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं रिचा ने 19 गेंद पर 33 रन की नाबाद पारी खेली।
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने दी ऐसी परफॉर्मेंस
इस मैच के दौरान भारतीय मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने रन बटोरने के चक्कर में जल्दी-जल्दी विकेट गवा दिए। किरण (0), राधा यादव (8) रन बनाए वहीं दयालन हेमलता ने 4 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गई। 20 ओवर में भारतीय टीम ने मलेशिया के खिलाफ 181/4 का स्कोर खड़ा किया। हालांकि बारिश से बाधित यह मैच पूरा नहीं हो सका और मैच का निर्णय डकवर्थ लुईस नियम से निकला जिसके तहत भारत ने मलेशिया को 30 रनों से हरा दिया।
ये भी पढें: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीनें की रिकॉर्ड तोड़ ब्रिकी, कंपनी को इतनें गुना हुआ फायदा