Indian boxer Lovlina Borgohain: भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को 5-2 से हराकर अपना पहला विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतकर भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया. इसी के साथ 17 साल बाद पहली बार भारत को मुक्केबाजी में चार गोल्ड मेडल मिले हैं।
इससे पहले के मुकाबले में भारत की निकहत ज़रीन(nikhat zareen) ने 50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में वियतनाम की दो बार की एशियाई चैंपियन गुयेन थी टैम को हराया। निकहत ने गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया। यह उनका दूसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन को बधाई दी है।
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के पिता टिकेन बोरगोहेन ने बेटी की इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि, यह हमारे पूरे परिवार के लिए खुशी का पल है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाना उसका सपना था। हम बहुत खुश हैं।