Tuesday, July 9, 2024
Homeबड़ी खबरऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए आज होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन दिग्गज...

India News (इंडिया न्यूज़) : एशिया कप फ़तेह करने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भारत वापस लौट चुके हैं। अब भारतीय टीम की तैयारी अगले मिशन में जुटने की है। शेड्यूल के मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से होनी है। अब खबर यह आ रहे है कि इस सीरीज़ के लिए आज यानि सोमवार की शाम को टीम इंडिया का ऐलान होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर देर शाम को 8.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान करेंगे।

सीनियर खिलाडियों को मिल सकता है आराम

सूत्रों के मुताबिक, आगामी वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, वहीँ उनकी जगह पर कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। बता दें, ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज़ इसलिए भी खास है, क्योंकि वर्ल्ड कप के मददेनजर टीम इंडिया को अगर कोई प्रयोग करना है तो यही अंतिम मौका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या या अन्य कुछ खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी आराम दिए जाने की बात कही गई है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ शेड्यूल:

22 सितंबर: मोहाली
24 सितंबर: इंदौर
27 सितंबर: सौराष्ट्र

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्कवायड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, शॉन एब, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, जॉश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, एडम जंपा

also read ; राजधानी दिल्ली में रामलीला की तैयारियां शुरू, विभिन्न कमेटियों ने किया मंत्रोचार के बीच किया भूमि पूजन

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular