होम / INDvAUS :लगातार तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

INDvAUS :लगातार तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

• LAST UPDATED : March 22, 2023

INDvAUS : ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे एकदिवसीय सीरीज के तीनों मुकाबलों में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक का शिकार हो गए। चेन्नई में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में एस्टन एगर ने उन्हें पहले ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। यह तीसरा मौका था जब स्टार भारतीय बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन की राह लौट गए। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के द्वारा उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

एक यूजर्स ने लिखा है,” सूर्या ने रचा इतिहास! और लोगों ने उनकी तुलना विराट या रोहित से की, आईपीएल के प्रदर्शन पर खिलाड़ी को ओवररेटेड न करें, उन्हें वनडे में खुद को साबित करने के लिए इतना लंबा रास्ता तय करना है।”

वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा है, “ये चरण हर किसी के करियर में आते हैं। मुख्य बात यह है कि आप उस चरण से कितने समय में बाहर आते हैं। मैं आपके साथ हूं।”

एक ने लिखा, “संजू सैमसन वनडे में उनसे 100 गुना बेहतर हैं।”

एक अन्य ने लिखा,” सूर्या बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं, वह और मजबूती से वापसी करेंगे। पिछले 2 सालों में उन्होंने जो किया है, उसे सिर्फ 3 पारियों में नहीं आंका जा सकता।”

Also Read: IND vs NZ 2nd T20: सूर्यकुमार यादव के शतक ने मचाई धूम, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के उड़ाए होश

 

उल्लेखनीय है कि, ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य दिया गया है। भारतीय टीम की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सीरीज में पहली बार खेल रहे कुलदीप शर्मा ने तीन विकेट झटके, वहीं हार्दिक पांड्या ने भी तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। 2-2 विकेट अक्षर पटेल और मो. सिराज को मिले।

मुकाबले में अबतक क्या हुआ?

269 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ठीक-ठाक शुरुआत की। हालांकि दोनों ओपनर बल्लेबाज अपने शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। कप्तान रोहित 17 गेंद में 30 रन तो वहीं शुभमन गिल 49 गेंदों में 37 रन बनाकर टीम की 77 रनों के कुल योग पर चलते बने। मध्यक्रम में विराट कोहली और के एल राहुल ने टीम को आगे बढ़ाया, विराट ने अर्धशतक भी जड़े, केएल राहुल भी 32 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी दोनों ने एक के बाद एक अपने विकेट खोकर मैच को और रोमांचक बना दिया है। इस वक्त हार्दिक पांड्या और जडेजा बैटिंग कर रहे हैं। टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 57 रनों की जरूरत है।

Also Read:IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव ने मचाई धूम

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox