INDvsAUS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शेष बचे टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम की घोषणा की है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चूकने के बाद दोबारा से उनकी वापसी हो चुकी है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिटनेस के कारण जगह नहीं मिली है। अंतिम दो टेस्ट मुकाबलों के साथ बीसीसीआई ने एकदिवसीय मुकाबले के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और चौथा टेस्ट क्रमश: इंदौर और अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं एकदिवसीय मुकाबलों की बात कि जाए तो तीन एकदिवसीय मुकाबले की शुरुआत 17 मार्च को मुंबई से की जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल, एस गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (डब्ल्यूके), ईशान किशन (डब्ल्यूके), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, आर जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
ODI के लिए टीम:
रोहित शर्मा (सी), एस गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (डब्ल्यूके), हार्दिक पांड्या (वीसी), आर जडेजा, कुलदीप यादव, डब्ल्यू सुंदर, वाई चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट