होम / पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंटस से आज, क्या पंजाब जीत पाएगा अपना लगातार दूसरा मैच?

पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंटस से आज, क्या पंजाब जीत पाएगा अपना लगातार दूसरा मैच?

• LAST UPDATED : April 29, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

आज IPL 2022 का 42वां मुकाबला महाराष्ट्र के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के और लखनऊ सुपरजाइंट्स(Luknow Super Giants) आमने सामने होंगी। यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब टीम की बात करे तो पंजाब ने अपने पीछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ लखनऊ की बात करे तो यह टीम इस सीजन में शुरूआत से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इस टीम पर दो बार स्लो गती से ओवर डालने का जुर्माना लग चुका है।

पंजाब को करना होगा बेहतरीन प्रदर्शन

IPL 2022 42nd Match Today LSG vs PBKS

पंजाब टीम के साथ अकसर यह हर बार होता है की यह टीम शुरूआती मैच तो जीत लेती है लेकिन बाद में मुकाबलों में हार का सामना करती रहती है। हारते रहने के साथ यह टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाती और पहले ही लीग से बाहर हो जाती है। अबकी बार इस टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को इस बड़ी दिक्कत से अपनी टीम को बचाना चाहिए और अपनी टीम को निजात दिलाने की सोचनी चाहिए। साथ ही खिलाड़ियों को उनकी असली जिम्मेदारी का भी एहसास कराना चाहिए।

लखनऊ का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर है कमााल का

पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंटस से आज, क्या पंजाब जीत पाएगा अपना लगातार दूसरा मैच?

लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। टॉप ऑर्डर हो या मिडिल ऑर्डर दोनों टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दुष्मंथा चमीरा और आवेश खान जैसे गेंदबाज बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे। 145/KMPH से अधिक की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे अबतक चमीरा टीम के बेहतरीन चयन के रूप में साबित हुए हैं। साथ ही आवेश भी तेज यॉर्कर और ऑफ स्टंप गेंद डालकर बल्लेबाजों को चकमा देने में कामयाबी हासिल कर रहे हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2022 42nd Match Today LSG vs PBKS

PBKS : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, रिषि धवन, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

IPL 2022 42nd Match Today LSG vs PBKS

LSG : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, कुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान

Read More : दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया, लगातार 5 मैच हारने के बाद कोलकाता का प्लेऑफ का रास्ता हुआ बेहद मुश्किल

Also Read : आज का Corona Update : पिछले 24 घंटे में आये 3377 नए केस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox