होम / आज खेला जाएगा IPL का 46वां मैच, CSK के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका

आज खेला जाएगा IPL का 46वां मैच, CSK के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका

• LAST UPDATED : May 1, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

IPL 2022 सीजन 15 का आज 46 वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में CSK अपनी पीछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेंगी। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक पर सभी की निगाहें होंगी की वह इस मैच में अपनी गेंद से कमाल कर पाते हा या नहीं। अगर यह मुकाबला हैदराबाद जीत लेती है तो चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो सकती है।

धोनी वापिस से बने CSK के कप्तान

आज खेला जाएगा IPL का 46वां मैच, CSK के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका

इस सीजन में धोनी ने कप्तानी छोडने का निर्णय लिया था। लेकिन कल शाम को रविंद्र जडेजा ने कप्तानी वापिस से धोनी को सौंप दी है। आज के मुकाबले में धोनी बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे। आज का मैच बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है। अभी तक टीम ने 8 मैचों में से महज 2 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है लेकिन अब इस टीम को वापिस से जीत की राह पर लाने की जिम्मेदारी धोनी के कंधों पर डाल दी गई है।

महेंद्र सिंह धोनी अच्छी तरह से जानते है की ऐसी परिस्थितियों में क्या करना चाहिए। धोनी को अक्सर ऐसी चुनौतियां पसंद आती है यह कारनामा वह पहले भी कई बार कर चुके है। महेंद्र सिंह अपने नाम से कम और कैप्टन कुल के नाम से ज्यादा जाने जाते है।

उमरान मलिक की गेंदबाजी के आगे सभी खिलाड़ी पस्त

IPL 2022 46th Match CSK vs SRH

हैदराबाद की बात करे तो हैदराबाद का दमदार खिलाड़ी उमरान मलिक बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे है। वह इस आइपीएल सीजन मे लगातार तेज गेंदबाजी से टीम को विकेट दिला रहे है। उन्होंने अपनी गेंदों की तेज गति से दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों को पस्त किया। गुजरात टाइटंस के विरूद्ध भल्ले ही हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मुकाबले में इस गेंदबाज ने अपने नाम एक किर्तिमान दर्ज किया है। मलिक ने 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए जो आईपीएल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने से यह दायें हाथ का तेज गेंदबाज इस आईपीएल सीजनमें चर्चा का विषय बना हुआ है।

ऋतुराज गायकवाड़ की फ्लॉप बल्लेबाजी

IPL 2022 46th Match CSK vs SRH

अभी तक चेन्नई के बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। पिछले सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर ऋतुराज गायकवाड़ का इस सीजन में फ्लॉप शो रहा है। लेकिन टीम को भरोसा है की वह जल्द ही वापसी करेंगे। वहीं अनुभवी रॉबिन उथप्पा और ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी जरूरत के समय बेहतर से भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा जबकि करिश्माई एमएस धोनी ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमें मुंबई इंडियंस के विरूद्ध उनकी फिनिशिंग पारी बेहतरीन रही थी ।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग

IPL 2022 46th Match CSK vs SRH

CSK : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर/मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा, ड्वेन प्रिटोरियस।

IPL 2022 46th Match CSK vs SRH

SRH : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जे सुचित/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन/सीन एबॉट, टी नटराजन, उमरान मलिक।

Read More : धोनी के दोबारा से चेन्नई के कप्तान बनने पर फैंस खुश, ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

Also Read : राजधानी में 6 महीने की मासूम बच्ची का रेप, एक आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox