Friday, July 5, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान,जानिए वेन्यू और टाइम टेबल

आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान,जानिए वेन्यू और टाइम टेबल

इंडिया न्यूज (इंडिया न्यूज),IPL 2024 Schdule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। सामने आए शेड्यूल के अनुसार, IPL की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीँ, इसके अगले दिन 23 फरवरी को डबल हेडर मुकाबले होंगे। इस दिन पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से मोहाली में KKR और SRH के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

यहाँ देखें शेड्यूल

भारत में ही होगा आईपीएल IPL 2024

IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे। बता दें कि सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। वहीं 2014 में आम चुनाव की वजह से शुरूआती मुकाबले यूएई में खेले गए थे। जबकि 2019 में चुनाव होने के बावजूद टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में आयोजित किया गया था। बता दें कि आईपीएल का फाइनल 26 मई तक होने की संभावना है, क्योंकि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेले जाने हैं।

पहला मुकाबला RCB और CSK के बीच

बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच शाम 6.30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं अभी तक केवल 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया गया है। बता दें कि चेन्नई की टीम नौवीं बार IPL के सीजन का पहला मैच खेलने जा रही है। उससे पहले टीम ने 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 का पहला मैच खेला है।

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular