इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
आज IPL में 38वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला चार बार चैपियन रह चुकी टीम चेन्नई सुपरकिंगस (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को मुंबई के वानखेडें स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। इस मुकाबले को भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। पंजाब किंग्स की बात करें तो इस सीजन की शुरूआत उन्होंने बेंगलुरू के खिलाफ 206 रनों के बड़े टारगेट को चेज कर जीत के साथ की थी। लेकिन बाद में उनका प्रदर्शन खराब होता गया।
चेन्नई की बात करे तो यह सीजन चेन्नई के लिए ज्यादा खास नहीं रहा है। लेकिन अपने पिछले मैच के अनुसार विश्व के सबसे बेहतरीन फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बता दिया है की अभी हम लीग में मौजुद है। चेन्नई शुरूआती प्रदर्शन के बाद अब खेल के स्तर में सुधार करती दिख रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब तक मिलाजुला रहा है। पिछले वर्ष के ऑरेंज कैप विजेता ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दिखा पाए है। शुरूआती कुछ मुकाबलों में खराब प्रदर्शन टीम पर भारी पड़ा। जब टॉप ऑर्डर से स्टार्ट ठीक नहीं मिल सका तो मध्यक्रम ने भी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई। हालांकि अब ऋतुराज फॉर्म में वापस लौट आए हैं।
पंजाब के साथ लगभग हर सीजन में यही कहानी रही है कि वह कुछ दमदार मुकाबले जीत लेती है, लेकिन फिर आसान से मुकाबले हारकर टूनार्मेंट से बाहर हो जाती है। कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने एक मुकाबले में तेज अर्धशतक जरूर लगाया था लेकिन वह इस बेहतरीन फॉर्म को जारी नहीं रख पाए। बल्लेबाजों की असफलता का ही परिणाम है कि गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिए कोई बहुत बड़ा स्कोर नहीं होता।
CSK : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सैंटनर, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी।
PBKS : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो/भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीपर सिंह, वैभव अरोड़ा।
Read More : कप्तान KL Rahul पर लगा 24 लाख का जुर्माना, एक मैच के लिए हो सकते है बैन
Also Read : 15 करोड़ का खिलाड़ी 8 रन बनाकर आउट, टीम की हार का बना मुख्य कारण