होम / IPL2023: दिल्ली टीम को मिला ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट, जानें कौन है यह खिलाड़ी  

IPL2023: दिल्ली टीम को मिला ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट, जानें कौन है यह खिलाड़ी  

• LAST UPDATED : March 31, 2023

IPL2023, Delhi team got replacement of Rishabh Pant: टीम मैनेजमेंट ने चोटिल ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट की घोषणा बीते गुरुवार को कर दिया है। इस सीजन ऋषभ का स्थान टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल लेंगे। बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें अभिषेक पोरेल को भी बुलाया गया था। इसके बाद अब उनका चयन दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए किया गया है।

कौन हैं अभिषेक पोरेल?

अभिषेक एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। उसके साथी बताते हैं कि प्यार से टीममेट्स उन्हें हार्दिक पांड्या भी कहते हैं। जी हां, अभिषेक पोरेल में वो सारी प्रतिभाएं जो एक युवा हार्दिक पांड्या में था। उनकी कद-काठी और उनका खेलने का अदांज उनके साथी के मुताबकि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसा मिलता है। अभिषेक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। उनके बारे में बताया जाता है कि, उन्होंने भारत के घरेलू सत्र में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में प्रभावित किया है। वह करीब एक महीने पहले दिल्ली कैपिटल्स की नजरों में आए थे।

यह भी पढ़े: IPL 2023: चोटिल ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को बनाया कप्तान

कैसा है अभिषेक का अबतक का रिकार्ड

21 वर्षीय अभिषेक पोरेल ने अभी तक बहुत ज्यादा मैच नहीं खेलें हैं। हालांकि, इसके बावजूद वह प्रभावित करने में सफल रहे हैं। टी20 क्रिकेट की ही बात करें तो पोरल ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 22 रन बनाए थे। वह अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। प्रथम श्रेणी मैचों की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों में 695 रन बनाए हैं। उनके नाम छह अर्धशतक हैं। उन्होंने अब तक इसमें 58 कैच और 8 स्टंपिंग की है।

और पढ़े: Rishabh Pant: दर्दनाक हादसे के बाद ऋषभ पंत ने किया पहला ट्वीट, सभी को कहा शुक्रिया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox