India News(इंडिया न्यूज),IPL2023, RCBVsSRH: आज शाम के मुकाबले के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि रॉयल चैलेंजर बेंगलोर(RCB) प्लेऑफ की रेस में रहेगी या आरसीबी फैंस के लिए ट्रॉफी का इंतजार एक और साल के लिए बढ़ जाएगा। हैदराबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में आरसीबी हर हाल में सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देना चाहेगी। क्योंकि हार के बाद स्पष्ट है कि आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ में पिछड़ जाएगी। सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है। अबतक केवल एक टीम गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ क्वालिफाई किया है। वहीं आरसीबी के साथ लखनऊ, चेन्नई और मुंबई प्लेऑफ की दौड़ में हैं लेकिन अबतक इन तीनों टीमों ने क्वालिफाई नहीं किया है।
अगर मुकाबले में आरसीबी हारती है तो दो टीमें लखनऊ और चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं मुंबई के लिए बचे एक मुकाबले डिसाइड करेंगे कि वह प्लेऑफ में जाएगी या नहीं। बता दें कि जब मैं यह लिख रहा हूं तो मुंबई टॉप-4 में एकमात्र टीम है जिसके नेट रनरेट निगेटिव में हैं। मुंबई ने अबतक 13 मुकाबला खेला है जिसमें 7 में उन्होंने जीत दर्ज की है। वह 14 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर है जबकि चेन्नई 15 अंकों के साथ और लखनऊ भी 15 अकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पर स्थान पर हैं।
आरसीबी संभावित XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (wk), माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
एसआरएच संभावित XI: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स/हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, फजलहक फारूकी/मार्को जानसन
IPL 2023 Playoffs Chances: