CSK and GT ready for the first match of the season:IPL सीजन 2023 का उद्घाटन मुकाबला आज चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी नहीं नजर आएंगे क्योंकि बीते दिनों प्रैक्टिस के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई जिसके बाद मैनेजमेंट ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
बात देें चार बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपरकिंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस के बीच यह मकुाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें काफी संतुलित हैं। एक ओर जहां गुजरात के पास कप्तान हार्दिक पांड्या, केन विलयमसन और राशिद खान जैसे अनुभवी और प्रभावशाली खिलाड़ी हैं तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई टीम में अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, जडेजा और गायकवाड़ जैसे धुरंधरों की फौज है।
गौरतलब है कि, मुकालबा 7:30 PM में शुरू होगा। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है जो शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसमें बॉलीवुड से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। सिंगर अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना और टाईगर श्राफ जैसे नाम शामिल हैं।
गुजरात टाइटन्स संभावित 11: अभिनव मनोहर, शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड/रिद्धिमान साहा, (w), राशिद खान, शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, और ओडियन स्मिथ
चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित11: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, दीपक चाहर, सिसंडा मगाला, सिमरजीत सिंह/मुकेश चौधरी और महेश थीक्षणा