इस समय भारत की महिला क्रिकेट टीम अपना मुकाबला इंग्लैंड के साथ कर रही है। महिला क्रिकेट में वनडे सीरीज का यह पहला मैच है जिसमें दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी आखिरी भूमिका निभाती नज़र आ रही हैं यानी की झूलन के करियर मे ये आखिरी मैच है। झूलन ने अपने वनडे करियर के आखिरी मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। इसके साथ ही ये भी बड़ी बात है कि झूलन पहली बार है मिताली राज के बिना वनडे मैच खेल रही हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
करियर के आखिरी वनडे मैच में झूलन ने कैथरीन फिट्जपैट्रिक का रिकॉर्ड को करारी टक्कर दी है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैथरीन ने बनाया था। जिसको झूलन ने तबड़-तोड़ टक्कर देकर तोड़ दिया है। खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ 24 वनडे विकेट पूरे कर लिए है। अब इस मामले में फिट्जपैट्रिक खिसककर दूसरे स्थान आ गई हैं।
ये भी पढ़े: ‘ब्रह्मास्त्र’ ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दी कांटे की टक्कर, वर्ल्डवाइड में की इतनी कमाई