होम / Kamalpreet Kaur Banned: डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत कौर पर लगा तीन साल का बैन

Kamalpreet Kaur Banned: डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत कौर पर लगा तीन साल का बैन

• LAST UPDATED : October 12, 2022
Kamalpreet Kaur Banned: 

Kamalpreet Kaur Banned: जैसा कि आप सब जानतें है कि इस साल ओलंपिक का आयोजन टोक्यो में किया गया था। जिसमें भारत की डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत कौर ने भी हिस्सा लिया था, जिन्हें आज बहुत बड़ा झटका लगा हैं। दकअसल, एथलीट को तीन साल के लिए बैन कर दिया गया है।

इस कारण लगाया गया बैन 

आपको बता दें कि एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक के समय बैन प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसकी वजह से उन्हें दोषी ठहराया गया है। जिस कारण वह डोप टेस्ट में फेल हो गई थी इस वजह से वर्ल्ड एथलेटिक्स ने उन पर यह बैन लगाए है। वहीं एथलीट ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया हैं जिस कारण उन्हें सजा में थोड़ी छूट मिली है।

जानें कितने साल तक के लिए लगाया जाता बैन 

हम आपको इस बात की जानकारी दें दे कि यदि कोई बैन डोपिंग का दोषी पाए जाता है तो उस पर चार साल का बैन लगता है, लेकिन यदि एथलीट अपनी गलती को स्वीकार कर लेता है तो एक साल का बैन कम कर दिया जाता है।

एथलीट ने स्वीकार की गलती 

आपको बता दें कि 07 मार्च को पटियाला में कौर का सैंपल लिया गया था। इसके बाद उनके कई सप्लीमेंट टेस्ट भी कराए गए थे। अंत में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और अपनी सजा को भी स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़े: दिल्ली में लेन नियम तोड़ने वाली बसों पर इस तरह रखी जाएगी नज़र

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox