Sunday, July 7, 2024
Homeबड़ी खबरआखिरी वनडे में कंगारू टीम की जबरदस्त बल्लेबाजी ; भारत के सामने...

India News (इंडिया न्यूज़) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिआई टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए है। अब भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए 353 रन बनाने होंगे।

आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

बता दें, आखिरी वनडे में कंगारू टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव से और लाबूसाने ने अर्धशतक जड़ा। वार्नर ने 34 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। इसके अलावा मिचेल मार्श ने शानदार 96 रन बनाए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदों में 74 रन की पारी खेली। जबकि लाबूसाने ने 58 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली।

आज भारत जीता तो होगा क्लीन स्वीप

वहीं, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने तीन तो कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके। वहीं, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक -एक विकेट मिला। मालूम हो, इससे पहले हुए दो मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से पहले ही जीत चुकी है। ऐसे में अगर आज भारतीय टीम हिट दर्ज करती है तो वो कंगारू टीम को क्लीन स्वीप देगी।

टीम इंडिया की प्लेइंग -11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग -11

मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड

also read ; आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी ने पहनी कुली की ड्रेस ; उठाया सामान, सुना दर्द

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular