होम / KKRvsSH:228 रनों का पीछा करते केकेआर ने गंवाए 5 विकेट , रिंकू सिंह मैदान पर, उमरान ने लुटाए 1 ओवर में 28 रन

KKRvsSH:228 रनों का पीछा करते केकेआर ने गंवाए 5 विकेट , रिंकू सिंह मैदान पर, उमरान ने लुटाए 1 ओवर में 28 रन

• LAST UPDATED : April 14, 2023

KKRvsSH: आईपीएल सीजन 2023  का पहला शतक शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) के बल्ले से आया है। हैरी ब्रूक ने 55 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के जड़े। केकेआर के साथ मुकाबले में हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने न्योता मिला। निर्धारित 20 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 228 रन बना डाले। ब्रुक के अलावा हैदराबाद की ओर से कप्तान एडन मर्करम ने 26 गेदों में 50 और अभिषेक शर्मा ने 17  गेदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेली।

रसेल की बेहतरीन गेंदबाजी

केकेआर की ओर से ऑलराउंडर आंद्रे रसेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। रसेल ने 2.1 ओवर में 22 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। रसेल गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए। बीच में उन्हें गेंदबाजी रोकनी पड़ी। हालांकि अच्छी बात यह रही कि बाद में वह टहलते नजर आए। हैदराबाद के मयंक अंग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा उनके शिकार बने।

 

जब मैं यह खबर लिख रहा हूं तो केकेआर को 30 गेदों में 87 रन चाहिए। मैदान पर कप्तान नीतीश राणा और इस सीजन के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह बल्लेबाजी कर रहे हैं। केकेआर ने 15.2 ओवर में 145/5 रन बनाए हैं। मैच जिस तरह का मोड़ ले रहा है, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि रिंकू सिंह को एक बार और उसी तरह की अद्भभूत पारी खेलनी होगी। इस समय रिंकू 15 बॉल में 20 रन बनाकर और नीतीश राणा 38 गेदों में 69 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।

तेज गेंदबाज उमरान को पड़े 1 ओवर में 28  रन

तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक ओवर में 28 रन लुटाए हैं।

 

 

Tags:

KKRvsSH
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox