India News(इंडिया न्यूज),KL Rahul WTC : भारतीय स्टार बल्लेबाज के एल राहुल चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) से बाहर हो चुके हैं। फाइनल में पहुंची भारतीय टीम का मुकाबला अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है। केएल राहुल की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल मैच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
दरअसल, केएल आरसीबी के साथ खेले गए पिछले मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। चोट उनकी थाई में लगी। स्कैनिंग के बाद केएल राहुल ने इस बात की पुुष्टि की कि उन्हें सर्जरी के लिए जाना होगा। वह आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, वह WTC फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे।
केएल की अनुपस्थिति के बाद उनके रिप्लेसमेंट की चर्चा होने लगी है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि राहुल की जगह टीम में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर रखा है। सूर्यकुमार यादव को जब WTC फाइनल के लिए टीम की घोषणा की गई थी तो उन्हें शामिल नहीं किया गया था।
इसके अलावा राहुल अब WTC फाइनल से बाहर होने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर हो चुके हैं। राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान हैं। वहीं उनकी जगह अब क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ की कप्तानी करेंगे।
Also Read: SRHvsKKR: अब्दुल समद पर फूटा SRH फैंस का गुस्सा, बताया सदी…