होम / Commonwealth Games 2022: लवलीना बोरगोहेन पहुंची क्‍वार्टर-फाइनल में, मेडल से सिर्फ एक कदम दूर

Commonwealth Games 2022: लवलीना बोरगोहेन पहुंची क्‍वार्टर-फाइनल में, मेडल से सिर्फ एक कदम दूर

• LAST UPDATED : July 31, 2022

Commonwealth Games 2022:

नई दिल्ली: शनिवार का दिन भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में काफी बेहतरीन रहा। पिछले दिन भारतीय वेटलिफ्टरों (Indian weightlifter) ने चार पदक हासिल किए। जिसमे महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49kg वर्ग में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल जिताया है। बता दें की भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में कदम रख चुकी हैं।

न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन को हराया

22वें राष्ट्रमंडल खेलों के लाइट मिडिलवेट 70 किलोग्राम भार वर्ग में लवलीना बोरगोहेन ने शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत जीत हासिल करते हुए की है। लवलीना बोरगोहेन जोकि ओलंपिक ब्रॉज मेडलिस्ट हैं उन्होंने न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन को आसानी से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

5-0 से दी मात

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार को लाइट मिडिलवेट कैटेगरी की फाइट के बीच लवलीना बोरगोहेन ने न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन को कड़ी टक्कर देते हुए 5-0 से हराया। खेल के बीच लवलीना ने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए खुद से 15 साल बड़ी प्रतिद्वंद्वी को थका दिया। जिससे उन्हें आसानी से जीत हासिल हो गई।

रोज़ी एक्लेस से होगा मुकाबला

वहीं, अब लवलीना बोरगोहेन  का 3 अगस्त को बुधवार के दिन क्वार्टर फाइनल में कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की रजत पदक विजेता वेल्‍स की रोज़ी एक्लेस से मुकाबला होने वाला है। लवलीना बोरगोहेन वेल्‍स अगर रोज़ी एक्लेस को हरा देती हैं तो वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना एक पदक अपने नाम कर लेंगी।

ये भी पढ़ें: सैनिकों के लिए बच्चियों ने तैयार की तिरंगे वाली राखियां, दी अलग अंदाज में शुभकामनाएं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox