Friday, July 5, 2024
Homeबड़ी खबरबारिश की वजह से रुका भारत -पाक के बीच का मुकाबला, कल...

India News (इंडिया न्यूज़) : भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से रुक चूका है। लगातार बारिश की वजह से आज के मैच को रोक दिया गया है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच मुकाबला कल रिजर्व-डे के दिन खेला जाएगा। बता दें,कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-फोर का मैच खेला जा रहा है। अगर कल भी अगर बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जाता है तो दोनों टीमों को 1 -1 अंक से संतोष करना पड़ेगा। मालूम हो, इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस गवाने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

रोहित और गिल ने लगाया अर्धशतक

बता दें, पहले मैच में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा और गिल ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेली। रोहित ने इस मैच में 56 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट शादाब खान ने लिया। वहीं,शुभमन गिल ने भी 37 गेंदों में वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने नेपाल के खिलाफ नाबाद 67 रन की पारी खेली थी। रोहित और गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

ALSO READ ; भारत में हुआ जी20 सम्मेलन का सफल समापन, पीएम मोदी ने अगले बैठक के लिए ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular