मुंबई इंडियंस ने एमआई अमीरात (MI Emirates) से को लेकर एक एलान किया है। दरअसल, टीम ने संयुक्त अरब अमीरात की इंटरनेशनल लीग टी20 की अपनी टीम एमआई अमीरात (MI Emirates) के लिए कोचिंग स्टाफ का एलान कर दिया है। इस पद के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को चुना गया है। शेन बॉन्ड के साथ-साथ पार्थिव पटेल, विनय कुमार, जेम्स फ्रेंकलिन और रॉबिन सिंह को भी अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं।
वहीं दूसरी ओर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को बल्लेबाजी कोच, पूर्व भारतीय गेंदबाज विनय कुमार को गेंदबाजी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स फ्रेंकलिन को फील्डिंग कोच बनाया गया है और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह को फ्रेंचाइजी का जनरल मैनेजर के रुप में जिम्मेदारियां सौपी गई हैं।
आपको बता दें कि शेन बॉन्ड इससे पहले IPL में मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच थे। उन्होंने अपने प्रमोशन पर कहा है, ‘एक नई टीम बनाना हमेशा बेहद उत्साहजनक होता है। मैं मुंबई इंडियंस की लीगेसी को आगे बढ़ाने और खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करूंगा।’
ये भी पढ़े: गौतम गंभीर ने विराट को लेकर कर ये बात, पांच शब्दों में खत्म कर दी अपनी बात