होम / 15 करोड़ का खिलाड़ी 8 रन बनाकर आउट, टीम की हार का बना मुख्य कारण

15 करोड़ का खिलाड़ी 8 रन बनाकर आउट, टीम की हार का बना मुख्य कारण

• LAST UPDATED : April 25, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

IPL की सबसे बेहतर टीम कहे जाने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का इस सीजन में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। पांच बार चैंपियन रह चुकी MI IPL 2022 के इस सीजन में लगातार अपने 8 मुकाबले हार चुकी है। रविवार को हुए लखनऊ के खिलाफ मैच में भी MI की टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बात करें ईशान किशन (Ishan Kishan) की तो मुंबई टीम ने ईशान को इस सीजन 15 करोड़ 25 लाख की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन वह जितने पैसों में खरीदे गए उन्होनें एसा काम नहीं करके दिखाया है।

15 करोड़ का खिलाड़ी 8 रन बनाकर आउट, टीम की हार का बना मुख्य कारण

टीम की हार का मुख्य कारण बने ईशान किशन

MI lost the match because of Ishaan

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई की फ्रेंचाइजी ने बड़ा दांव खेला था और ईशान को 15.25 करोड़ देकर टीम का हिस्सा बनाया था। ईशान की पिछली पांच पारियों की बात करे तो उन्होंने मेहज 50 रन ही बनाए हैं। जब भी ईशान से बेहतरीन पारी की कामना करते है वह अपना विकेट थ्रो कर देते है। मुंबई की लगातार हार के पीछे ईशान किशन की खराब फॉर्म का भी अहम रॉल है।

MI को 36 रनों से करना पड़ा हार का सामना

MI lost the match because of Ishaan

जैसे ही ईशान आउट हुआ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी प्रेशर में आ गए और वो भी 31 गेंद में 39 रन बनाकर पेविलियन लौट गए। इन दोनों के आउट होने के बाद तिलक वर्मा को छोड़ मुंबई का कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया और मुंबई की टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Read More : BCCI ने IPL के फाईनल मैच की तारीख का किया खुलासा, इस तारीख को होंगा फाईनल मैच

Also Read : फ्रांस में Emmanuel Macron दूसरी बार बने राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox