एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त को होने जा रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में ही टीम इंडिया का एशिया कप के लिए ऐलान भी कर दिया गया है। आपको बता दें की एशिया कप के लिए तेज रफ्तार गेंदबाज मोहम्मद शमी का टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की गैरमौजूदगी के बावजूद शमी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली हैष जिससे कई लोग बेहद हैरान हैं।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने एक शो में कहा कि, “अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता, तो मेरी टीम में शमी सचमुच शामिल होते। मुझे लगता है कि मैं शमी को नजरअंदाज नहीं कर पाता।
आपको बता दें की शमी ने भारत के लिए टी20 मैंच तब से नहीं खेला है जब से पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप के सुपर 10 चरण से बाहर हो गए थे।
दरअसल, तेज गेंदाबाज शमी का टी20 रिकॉर्ड प्रभावशाली नहीं रहा है। 17 टी20 में, शमी ने 31.55 की औसत और 9.54 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं, जो उनके आईपीएल करियर के औसत और 29.19 और 8.52 की इकॉनमी रेट से ज्यादा है। जबकि शमी के आईपीएल विकेट 2018 सीजन तक प्रभावशाली नहीं रहे हैं। हालांकि, आईपीएल 2019, 2020 और 2021 में क्रमश: 8.68, 8.57 और 7.50 की इकॉनमी रेट के साथ 19, 20 और 19 विकेट लेने के बाद, शमी टी20 विश्व कप के लिए गए थे। जहां पांच मैचों में उन्होनें 23.33 की औसत और इकोनॉमी रेट 8.84 से छह विकेट लिए थे।
ये भी पढ़े: कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हुए फरार