India news (इंडिया न्यूज़) MS Dhoni talks about retirement: IPL 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता दें, महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स बीते मंगलवार को हुए मुकाबले में गुजरात को हराकर फाइनल का टिकट कटा चुकी है। मालूम हो, गुजरात को हराने के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास पर बड़ा बयान दिया है। धोनी ने कहा है कि संन्यास पर फैसला लेने के लिए 8-9 महीने का वक्त है। अभी से सरदर्द क्यों लें।
मालूम हो, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL का यह सीजन महेन्द्र सिंह धोनी का बतौर प्लेयर अखिरी सीजन हो सकता है। मंगलवार को हुए मुकाबले के बाद संन्यास को लेकर प्रश्न पूछे जाने पर महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि “मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। उन्होने कहा कि नीलामी दिसंबर में है। अभी से सिरदर्द क्यों लें। मेरे पास निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है।
संन्यास के कयासों पर ब्रेक लगाते हुए धोनी ने कहा कि चाहे मैं बतौर खिलाड़ी रहूं या किसी और रूप में उनके साथ रहूं, फिलहाल मैं ये नहीं जानता। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैं CSK के साथ बना रहूंगा।
Also Read: IPL 2023: चेेपॉक में सीजन का अंतिम मैच खेल भावुक हुए MS Dhoni, फैंस को दिया ये खास तोहफा