Nagpur Test, Day 3:टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शरुआत से ही कंगारुओं पर मानसिक रूप से दबाव बनाने में कामयाब रही जिसका नतीजा रहा कि टीम ने यह मुकाबला तीसरे दिन में खत्म कर दी। तीसरे दिन की बात करें तो गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम पहली गेंद ही आक्रमक नजर आए, जडेजा, शमी और आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को मैदान पर टिकने का मौका ही नहीं दिया, और पूरी टीम को दूसरी पारी में केवल 91 रनों पर समेट दी। तीसरे दिन गेंदबाजी करते हुए आर अश्विन ने 5 विकेट, रविंद्र जडेजा और मो.शमी ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं एक विकेट लेकर अक्षर पटेल ने भी तीसरे दिन अपना विकेट का खाता खोल लिया। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए चढ़ाई करना हमेशा एक पहाड़ होने वाला था लेकिन जिस तरह से वे सिर्फ एक सत्र में टूट गए, सिर्फ 32.3 ओवर में 91 रन पर आउट हो जाना उनके प्रबंधन की रातों की नींद हराम कर देगा। जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम अश्विन और जडेजा की फिरकी में फंसते गए आने वाले कुछ दिनों तक बल्लेबजों को नींद लाने के लिए जरूर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तीसरे दिन दोनों स्पिनर्स को पिच से काफी मदद मिली जिसका नतीजा रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के शीर्ष 7 बल्लेबाज इसका शिकार बन गए। अश्विन ने नई गेंद से शमी के साथ पार्टनरशिप की और तुरंत हिट किया। उस्मान ख्वाजा (5) कवर ड्राइव के लिए जा रहे स्लिप में कैच दे बैठे। डेविड वॉर्नर (10) स्लिप में कैच छूटने से बचे, लेकिन जल्द ही एलबीडब्लू आउट हो गए। बीच में जडेजा ने मारनस लबसचगने (17) को एलबीडब्लू आउट किया। दो ओवर बाद, अश्विन ने मैट रेनशॉ (2) के साथ ऐसा ही किया। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) आउट हुए, वह भी एलबीडब्लू आउट करार दिये गए। इसी तरह से एक- एक कर 32.3 ओवरों में 91 रनों पर टीम सिमट गई।
इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।