India News (इंडिया न्यूज़) : 19वें एशियन गेम्स में भारत की झोली में 17वां गोल्ड मेडल आ गिरा है। सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए यह गोल्ड मेडल दिलाया है वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ने। बता दें, भारतीय सुपरस्टार ने पुरुषों के जैवलिन थ्रो फाइनल में 88.88 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया है। मालूम हो, नीरज ने 2018 के गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था।
सीढ़ते तौर पर कहे तो जैवलिन थ्रो फाइनल पूरी तरफ भारत के नाम रहा। क्योंकि सिल्वर मेडल भी भारत के ही किशोर जेना ने जीता। बता दें , भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। वैसे तो नीरज के सामने इस मुकाबले में ज्यादा टक्कर नहीं थी और जो टक्कर उन्हें मिली भी, वो अपने ही साथी किशोर जेना से मिली। जिन्होंने एक बार तो नीरज को भी पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के डीएम पर गोल्ड मिला। वहीं, किशोर जेना को रजत से संतोष करना पड़ा।
also read ; पिछले साल दिल्ली शहर रहा भारत का सबसे प्रदूषित