India News(इंडिया न्यूज़), Next Cricket World Cup: वर्ल्ड कप 2023 के खिताब का ऐलान हो चुका है। फाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया यहां ट्रॉफी उठाने में असफल रही। अब भारतीय क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया के हाथों में वर्ल्ड कप ट्रॉफी देखने के लिए चार साल और इंतजार करना होगा। अगला विश्व कप अब वर्ष 2027 में होने वाला है। इस विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया करेगा।
अगले विश्व कप की मेजबानी तीन देश संयुक्त रूप से करेंगे। विश्व कप 2003 का आयोजन भी अफ़्रीका में किया गया था। उस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए थे लेकिन केन्या ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। केन्या में भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
मेजबान होने के नाते दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे का विश्व कप 2027 में खेलना तय है लेकिन नामीबिया के साथ ऐसा नहीं होगा। उन्हें अगले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह बनानी होगी।
अगले विश्व कप में रिकॉर्ड 14 टीम भाग लेंगे। इनमें से दो पहले से ही तय हो चुके हैं। इसके बाद विश्व कप से पहले एक निश्चित समय सीमा के लिए आईसीसी खेल रैंकिंग में शीर्ष-8 स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को सीधे विश्व कप टिकट मिलेगा। बाकी चार रिकॉर्ड क्वालीफायर मैचों के जरिए क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में शामिल हो जाएंगे।
वर्ल्ड कप 2027 में 7-7 टीमों के दो ग्रुप होंगे। यहां राउंड रॉबिन स्टेज के बाद दोनों ग्रुप टॉप-3 से अगले चरण में पहुंचेगे। यानी दूसरे राउंड में यहां 6 टीमें शामिल होगी। एक ग्रुप की टीमें दूसरे ग्रुप की सभी टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। फिर उनमे से टॉप की चार टीमें सेमीफइनल मे जाएंगी ।
इसे भी पढ़े:
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…