इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के ऊपर BCCI ने मैच के दौरान बडा अपराध करने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। शॉ के ऊपर IPL के अंपायर पर अजब तरीके से इशारा करने का आरोप है। पृथ्वी शॉ पर IPL के आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 फीसदी दण्ड लगाया गया है। शॉ ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है और सजा को भी सवीकार किया है।
किसी विपक्षी प्लेयर या अंपायर के विरूद्ध किसी भी प्रकार का संकेत करना आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 का अपराध माना जाता है। जो की शॉ के द्वारा किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला कल के दिन यानि रविवार को हुआ था। लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को छह रनों से हराया और प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की।
इस मुकाबले में पृथ्वी का बल्ला नहीं चला और वह महज 5 रन बनाकर पेविलियन की ओर लौट गए। यह उनकी दूसरी पारी है जिसमें उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल सके।
Read More : इस सीजन में दोबारा से कप्तान बनने के बाद MS Dhoni ने दिया अहम बयान