इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
IPL के हर सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम की ओर से कप्तान और खिलाड़ियों का बदलाव किया जाता है लेकिन टीम के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं देखने को मिलता है। इस बार भी यही हुआ की पंजाब की टीम के कप्तान को बदला गया ओर इस बार कप्तान के रूप में मंयक अग्रवाल को चुना गया था। हर बार की तरह इस बार शुरूआती मुकाबलों को जीतने के बाद हार का सामना करना पड़ता है। कल शाम हुए लखनऊ के साथ मुकाबले में भी कम स्कोर होने के बावजूद भी 20 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।
लखनऊ सुपर जायंटस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई और 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हर बार की तरह बल्लेबाज कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और इस बात का फायदा लखनऊ के गेंदबाजों ने खुब उठाया। जिसके बाद पंजाब की हार को लेकर ट्वीटर पर फैंस ने पंजाब की टीम को जमकर ट्रोल किया।
Same story every year. New normal😊#PBKS #PBKSvLSG
— Harpreet singh (@harpree0206) April 29, 2022
(हर साल की एक ही कहानी है)
What a win by Lucknow Super Giants, their bowlers were amazing today both with bat and ball, in last three of their innings their bowlers hit 35 runs and in bowling department they have done superb job because it's not easy to defend total like 153 at Pune. #PBKSvLSG #PBKSvsLSG
— Shubham (@breathelfc) April 29, 2022
(लखनऊ सुपर जायंट्स की क्या जीत थी, उनके गेंदबाजों ने आज बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर दिया, उनकी आखिरी तीन पारियों में उनके गेंदबाजों ने 35 रन बनाए और गेंदबाजी विभाग में उन्होंने शानदार काम किया क्योंकि पुणे में 153 रनों का बचाव करना आसान नहीं है)
After seeing performence of Punjab#PBKSvLSG
* KL Rahul : pic.twitter.com/JUWhRpB2Ki
— Manoj Pareek (@mrpareekji) April 29, 2022
(पंजाब की हार देखकर केएल राहुल)
https://twitter.com/Ravnoorkaurr/status/1520098456328556544?t=z2j3kZseud3YSy0D5YpEjQ&s=08
Read More : दिल्ली बना कोहरे का शहर, लेकिन भलस्वा की आग नहीं हो पा रही शांत