India News (इंडिया न्यूज़) : एशिया कप 2023 लगता है हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं मानसून मॉडल के रूप में जायेगा। क्योंकि एशिया कप के ज्यादातर मैचों में बारिश देखने को मिल रही है। बता दें, कल यानि 10 सितम्बर को शुरू हुआ मैच बारिश की वजह से रोक दिया गया था। मैच के दौरान मूसलाधार बारिश को देखते हुए मुकाबले को रिजर्व डे यानि सोमवार को खेला जाना था। हालाँकि, रिजर्व डे के दिन भी बारिश ने मैच में खलल डाला है। और आज भी खबर लिखे जाने तक मैच शुरू नहीं हो पाया है।
बता दें, अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच पूरा नहीं हो पायेगा तो ऐसे में भारत को एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ेगा। एशिया कप सुपर 4 चरण में सभी टीमें 3-3 मुकाबले खेलेंगी।वहीं अगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो पाकिस्तान और भारत को अपने अगले मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।