होम / RCB Twitter Hacked: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आधिकारिक ट्विटर अंकाउट हैक, नाम और डिस्प्ले पिक्चर बदली

RCB Twitter Hacked: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आधिकारिक ट्विटर अंकाउट हैक, नाम और डिस्प्ले पिक्चर बदली

• LAST UPDATED : January 21, 2023

RCB Twitter Hacked: आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का ऑफिशियल ट्विटर अंकाउट शानिवार यानी आज हैक हो गया है। हैकर्स ने आरीसीबी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का नाम भी बदल दिया है। नाम बदलकर ‘बोर्ड एप याच क्लब’ कर दिया गया है।

हैकर्स ने बदला बायो

इतना ही नहीं हैकर्स ने आरसीबी के बायो को भी बदलकर उसमें नया लिंक शामिल कर दिया है और उसकी डिस्प्ले पिक्चर भी बदल दी। हैकर्स ने बायो चेंज करके लिखा, सदस्य बनने के लिए OpenSea पर एक बोरेड एप या म्यूटेंट एप खरीदें। हालांकि यूजर्स ने इसे जल्द ही पहचान लिया जब हैकर्स ने NFT से जुड़े ट्वीट करने शुरू किए। ध्यान देने वाली बात यह है कि आरसीबी ने अभी तक हैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट नहीं हटाए हैं और न ही फ्रेंचाइजी ने ट्विटर अकाउंट के हैक होने की पुष्टि की है।

फैंस हुए हैरान

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोमोशनल वीडियो अपलोड की थी। इसी समय उसके ट्विटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ हुई। फैंस ये सब देखकर हैरान रह गए हैं।

ये भी पढ़ें: ऑयली फूड्स खाने के बाद बनती है गैस, तो जरूर अपनाएं ये उपाय

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox