होम / RR ने 29 रनों से की जीत हासिल, RCB की टीम 115 रनों के स्कोर पर हुई ऑलआउट

RR ने 29 रनों से की जीत हासिल, RCB की टीम 115 रनों के स्कोर पर हुई ऑलआउट

• LAST UPDATED : April 27, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

IPL2022 के कल हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) को 29 रनों से हराकर मुकाबले को अपने नाम किया। अस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कमान संभालने वाले फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। संजु सैमसन (Sanju Samson) की टीम राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के मैच में आठ विकेट खोकर 144 रन बनाए और बैंगलोर की टीम को 145 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम 115 रनो के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई।

रियान पराग ने खेली 56 रनों की नाबाद पारी

RR ने 29 रनों से की जीत हासिल, RCB की टीम 115 रनों के स्कोर पर हुई ऑलआउट

RR ने IPL 2022 के 39वें मुकाबले में RCB को 29 रनोें से करारी हार का सामना करवाया। इसी के साथ राजस्थान ने बैंगलोर से पिछले मैच का बदला भी ले लिया। इसी सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। रियान पराग ने अच्छी पारी खेलते हुए 31 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 56 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली थी।

RR beat RCB by 29 runs

जवाबी तौर में बैंगलोर के सभी खिलाड़ी 19.3 ओवर में 115 रनों बनाकर पेविलियन लौट गए। राजस्थान की तरफ से कुलदीप सेन ने चार विकेट चटकाए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन के हिस्से में तीन आए।

RR beat RCB by 29 runs

Read More : BGMI Redeem Code Today 27 April 2022

Also Read : कप्तान KL Rahul पर लगा 24 लाख का जुर्माना, एक मैच के लिए हो सकते है बैन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox