India News (इंडिया न्यूज़) : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज केनसिंगटन ओवल बारबडोस में खेला जाएगा। बता दें, दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया था। जिस मुकाबले को भारत ने आसानी से अपन नाम किया था। बारबडोस में दूसरा वनडे आज भारत सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा। इस लिहाज से यह काफी अहम् माना जा रहा है। मालूम हो, भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे Ind vs WI ODI Match Start time शुरू होगा। जबकि आधा घंटा पूर्व यानी टॉस 6.30 बजे होगा।
मालूम हो, सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में होगा। मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया 1 -0 से आगे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि विश्व कप ICC WC 2023 से पहले भारतीय टीम को प्रैक्टिस करने का मौका मिल रहा है। हालांकि वेस्ट इंडीज की टीम इस बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। वो दूसरे मैच में सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी।
भारत -रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और उमरान मलिक।
वेस्टइंडीज – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, एलीक एथनाज, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, जायडेन सील्स, गुडाकेश मोटी, यानिक कैरियो।
also read ; भारतीय रेल कैसे बनी हरेक भारतीयों के सफर की साथी, जानें इतिहास