Monday, July 8, 2024
Homeबड़ी खबरसिराज को मिला एशिया कप में शानदार गेंदबाजी का इनाम ; वनडे...

India News (इंडिया न्यूज़) :भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एशिया कप के फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने का इनाम मिला है। icc द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग (ICC ODI Ranking ) में पहला स्थान हासिल कर लिया है। बता दें, सिराज ने एक दो नहीं बलकि 8 स्थानों की छलांग लगाते हुए पहले स्थान पर काबिज हुए हैं।

फाइनल में 6 विकेट लेकर मचाई थी सनसनी

मालूम हो, श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 17 सितंबर को सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर ढ़केल दिया था। इस मुकाबले में सिराज ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 10 विकेट लिए। 10 विकेट के साथ सिराज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहें।

एशिया कप से पहले वनडे रैंकिग में 9वें नंबर पर थे सिराज

बता दें, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप 2023 के शुरू होने से पहले वनडे रैंकिंग में 643 रेटिंग अंकों के साथ 9वें नंबर पर थे। अब उन्होंने 8 स्थान की छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल किया है। अब सिराज के पास वनडे में 694 रेटिंग हैं।

also read ; “नहीं कटेगा चालान..” मोहम्मद सिराज के 6 विकेटों सनसनी पर दिल्ली पुलिस के रिएक्शन ने लूटी महफिल

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular