T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 को आज अपना वीजेता मिल जाएगा। सबको पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला आज रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने टॅास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और डेविड मलान एक बार फिर यह मैच नहीं खेल रहे।
इंग्लैंड- जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
गौरतलब है कि दोनों टीमें दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेंगी। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने साल 2009 में पहली बार इस चमचमाती ट्रॉफी के अपने नाम किया था। बाबर आजम एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हार का सामना कराया था। वहीं, 2010 की चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने अंतिम चार में भारत को 10 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी।
इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनो टीमें पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गई थीं। वहीं, अब दोनों टीमें इस बार जीत हासिल करना चाहती हैं। साल 2021 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने हरा दिया था। वहीं, पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर उसकी दूसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ा दिया था।
ये भी पढ़ें: चुनाव में टिकट न मिलने पर AAP नेता टावर पर चढ़े, सुसाइड करने की दी धमकी