T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बढ़ गई हैं। आपको बता दे टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। दरअसल एशिया कप से बाहर हो चुके इस खिलाड़ी को दाएं घुटने में चोट लगी है। जिसके लिए अब उनकी एक बड़ी सर्जरी होने की उम्मीद है। ऐसे में वह कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर जा सकते हैं। माना जा रहा है कि सर्जरी के बाद जडेजा तीन-चार महीनों के लिए बाहर हो सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे। वहीं, गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में केवल 11 रन खर्च किए थे। दूसरे लीग मैच में हांगकांग के खिलाफ जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में केवल 15 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया था। उन्होंने शानदार थ्रो कर एक रनआउट भी किया था।