टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लग गया हैं। टी20 वर्ल्ड कप खेलने से पहले ही टीम इंडिया हारती हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल, अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया हैं। बुमराह पीठ में लगी चोट के कारण वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। हालंकि इस बात की सूचना अभी BCCI की ओर से पक्की नहीं की गई हैं। लेकिन इस सब से पीछे ये सवाल खड़ा होता है कि बुमराह की जगह पर अब टीम का हिस्सा कौन बनेगा।
कौन लेगा बुमराह की जगह?
जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में अब सवाल ये पैदा होता है कि उनकी जगह पर कौन खेलेगा? आपको बता दें कि इस समय दीपक चाहर और मोहम्मद शमी स्टैंडबाय प्लेयर्स का हिस्सा हैं, ऐसे में इनमें से किसी एक को मेन स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। ICC के नियम के मुताबिक, 15 अक्टूबर तक टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप के मेन स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है।
टीम इंडिया से यह खिलाड़ी हैं वर्ल्डकप का हिस्सा
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।