India News (इंडिया न्यूज) :एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय सेलेक्टर्स ने दिल्ली में हुई बैठक में 17 खिलाड़ियों के नाम पर लगाई है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एशिया कप की 17 सदस्यों वाली टीम में तिलक वर्मा को जगह दी गयी है। जिन्होंने अभी तक वनडे टीम में डेब्यू तक नहीं किया है। वहीं बैक अप के तौर पर संजू सैमसन को रखा गया है।
Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, KL Rahul, Ishan Kishan, Hardik Pandya (VC), Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Prasidh Krishna
Traveling stand-by…
— BCCI (@BCCI) August 21, 2023
बता दें, सिलेक्शन से पहले बड़ा सवाल था राहुल और श्रेयस अय्यर का क्या होगा? टीम की सेलेक्शन मीटिंग से पहले ये सवाल सबसे अहम था। हालाँकि, भारतीय चयनकर्ताओं ने इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में चुन लिया है। वहीं एशिया कप वाली इस टीम में शिखर धवन, यजुवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिली है। एशिया कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गयी है, वहीं हार्दिक पांड्या को उप -कप्तांनी सौंपी गयी है।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)
also read ;दिल्ली में आज सोमवार हल्की बारिश के आसार ; IMD ने जताया पूर्वानुमान