India News (इंडिया न्यूज) : भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें, इस मैच में ना विराट चले…ना रोहित शर्मा. ना श्रेयस अय्यर और ना ही शुभमन गिल। पल्लेकेले के मैदान पर भारतीय टॉप ऑर्डर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने पानी मांगता नजर आया। भारत के टॉप 4 बल्लेबाज सिर्फ 85 गेंदों में ही पवेलियन की राह लौटते नजर आए। कप्तानरोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली ने महज 4 रन बनाये। वहीँ, श्रेयस अय्यर ने 14 और शुभमन गिल ने 10 रनों का योगदान दिया।
. पाकिस्तान के खिलाफ जब भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेलबाज बेदम नजर आये। तब हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने भारतीय टीम को 200 के पार पहुंचाया। बता दें, ईशान ने 81 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। वहीँ, पांड्या ने 90 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली । दोनों के शानदार प्रदर्शन के बाद जैसे -तैसे टीम इंडिया का स्कोर 266 तक पंहुचा ,अब पाक को जीत के लिए 267 रनों की जरुरत है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
also read ; जी-20 में हिस्सा नहीं लेंगे व्लादिमीर पुतिन, रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दी जानकारी