Sunday, July 7, 2024
Homeबड़ी खबरराजकोट में स्पिन के आगे टीम इंडिया का सरेंडर, ऑस्ट्रेलिया ने 66...

India News (इंडिया न्यूज़) : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। राजकोट के सपाट पिच पर जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की फिरकी में नाचते नजर आए। इस मैच में मैक्सवल का जादू ऐसा चला भारतीय टीम 300 रन भी नहीं बना पाई। कंगारू टीम क्लीन स्वीप से बच गई है और टीम इंडिया को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में भारतीय टीम को 2 -1 से संतोष करना पड़ा।

मैक्सवेल के भारतीय बल्लेबाज फेल

बता दें, इस मैच में टीम इंडिया इस मैच में शुभमन गिल और इशान किशन के बिना ही उतरी थी। ऐसे में ओपनिंग में प्रयोग का मौका था। इस मैच में जिम्मेदारी मिली वॉशिंगटन सुंदर को, जो इस सीरीज में अपना पहला मैच उतरे थे। सुंदर 18 रन बनाकर आउट हुए। ओपनिंग में असली रंग जमाया कप्तान रोहित शर्मा ने जिन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में अर्धशतक जमाया। इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने 56 रन बनाये। वहीं, श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (23) की छोटी साझेदारी हुई। लेकिन कुछ देर बाद इनकी पार्टनरशिप टूटी, फिर बाजी हाथ से निकलती गयी। आखिरकार 50वें ओवर में टीम इंडिया 286 रनों पर ही सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की और से मैक्सवेल ने चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने कप्तान रोहित, विराट कोहली, वाशिंगटन सुन्दर और श्रेयस अय्यर को आउट किया। वहीं, जोश हेजलवुड ने दो विकेट झटके। वहीं, मिचेल स्टार्क, पेंट कमिंस और कैमरून ग्रीन को एक विकेट मिला।

टीम इंडिया की प्लेइंग -11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग -11

मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड

also read ; आखिरी वनडे में कंगारू टीम की जबरदस्त बल्लेबाजी ; भारत के सामने रखा 353 रन का लक्ष्य

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular