Sunday, July 7, 2024
Homeबड़ी खबरभारत और वेस्टइंडीज के बीच टी -20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज...

India News (इंडिया न्यूज़) : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा। बता दें, शुरूआती दो मैच जीतकर वेस्टइंडीज की टीम सीरीज फ़तेह करने की दहलीज पर खड़ी थी लेकिन भारत ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। इस मुकाबले से तय होगा कि इस सीरीज का विजेता कौन हैं। बता दें, निर्णायक मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से खेला जायेगा। वहीँ, टॉस आधा घंटा पहले शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा।

यहां देख सकते हैं मुकाबला

बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को फैंस टीवी और ऑनलाइन देख सकते हैं। इस मुकाबले को टीवी पर देखने के लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स लगाना होगा और ऑनलाइन इस मुकाबले को फैनकोड और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर/रोस्टन चेज, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

also read ; भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी -20 आज ; जीत के साथ सीरीज में बराबरी करना चाहेगी टीम इंडिया

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular