Venkatesh Iyer : केकेआर के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल सीजन 2023 का दूसरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और 6 चौके निकले। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने सीजन का पहला शतक बनाया। वहीं, वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। केकेआर के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने 2008 पहला शतक बनाया था।
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 141 पारियों में 6 शतक लगाए हैं।
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने 215 पारियों में अब तक कुल 5 शतक लगाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के लिए लिस्ट में तीसरे नंबर पर जोस बटलर हैं। उन्होंने 80 पारियों में अब तक 5 शतक जड़ चुके हैं।
विस्फोटक बल्लेबाज और दिल्ली के मौजूदा कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 162 पारियों में 4 शतक लगाए हैं।
इस लिस्ट में केएल राहुल का भी नाम शामिल है। वह100 पारियों में 4 शतक लगा चुके हैं।
वहीं, इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दरअसल, शुरुआत में यह जानकारी सामने आई कि मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेलेंगे। हालांकि बाद में रोहित बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 13 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के भी लगाए।