India News(इंडिया न्यूज) : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी और ईशान की अर्धशतकीय पारियों के बाद रवि बिश्नोई की अगुवाई में गेंदबाजों के बलबूते भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया । इन तीनों की अर्धशतकीय पारी के बाद रिंकू सिंह ने नौ गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन ठोके। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिंकू की जमकर तारीफ की।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह की तुलना नाम लिए बिना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी। सूर्या ने कहा रिंकू सिंह जिस तरह से खेल फिनिश करते हैं वो मुझे किसी की याद दिलाते हैं। इसके बाद मुरली कार्तिक ने पूछा- वह कौन है? सूर्या ने इसके जवाब में कहा- हर कोई उस व्यक्ति के बारे में जानता है। उन्होंने इतने सालों तक भारत के लिए यही काम किया।
also read : अब आलिया भट्ट हुई Deep fake का शिकार, वायरल हो रहा बेहूदा Video