Tuesday, July 9, 2024
Homeस्पोर्ट्सWomen T20 World Cup: इंग्लैंड से रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से...

Women T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप में भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार (18 फरवरी) को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया 11 रन से हार गई। बता दें, इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाए। वहीं जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन ही बना सकी।

रेणुका और स्मृति की बेकार गयी मेहनत

भले इंग्लैंड ने भारत को महिला टी20 विश्व कप में 11 रन से हरा दिया है। ग्रुप-बी में भारतीय टीम जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी। लेकिन इस मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर के पांच विकेट झटके। वहीं ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार फिफ्टी जड़ी। मांधना ने धुआंधार 52 रनों की पारी खेली। रेणुका सिंह और स्मृति के शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया जीत हासिल नहीं कर पाई।

जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई टीम इंडिया

बता दें, इंग्लैंड मैच से पहले भारत वर्ल्ड कप की इस श्रृंखला में पाकिस्तान और फिर दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया चुका है। इंग्लैंड के हाथों हार टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह पहली हार है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: सोफिया डंकले, डेनियल याट, एलिस कैप्सी, नताली स्कीवर, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), कैथरीन स्कीवर, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल।

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

ALSO READ : http://Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम से गायब हुई थी बीबी, पति ने बता दिया धीरेन्द्र शास्त्री को ढोंगी

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular