Womens Asia Cup 2022: भारत की महिलाओं ने एक बार फिर से ये साबित कर दिखाया है कि वह किसी से कम नहीं, दरअसल, महिला एशिया कप 2022 में देश की महिलाओं ने इतिहास रचते हुए सातवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। मुकाबले के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी।
आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ भारत ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। इस मुकाबले के दौरान भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 65 रनों पर रोक दिया।
वहीं फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की और मुख्य गेंदबाज़ के रूप में रेणुका सिंह ने 3 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं खिलाड़ी राजेश्वरी गायवाजड ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही स्नेहा राणा ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में घर बनाना अब हुआ और भी आसान, जानें कैसें